यूपी में अब मंडल स्तर पर स्थापित होंगे कोरोना टेस्टिंग लैब, सीएम ने कहा- लॉक डाउन का सख्ती से हो पालन

यूपी में अब मंडल स्तर पर स्थापित होंगे कोरोना टेस्टिंग लैब, सीएम ने कहा- लॉक डाउन का सख्ती से हो पालन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उनके इलाज के लिए अब मंडल स्तर पर एक टेस्टिंग लैब स्थापित किया जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को covid-19 को लेकर लोक भवन में एक उच्चस्तरीय  बैठक में लॉक डाउन की समीक्षा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जाए। जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसके लिए यूपी के सभी मंडल  मुख्यालयों पर एक-एक कोरोना टेस्टिंग लैब की स्थापना किया जाए। वहां सभी जरूरी उपकरण का इंतजाम हो। साथी ही अधिक से अधिक लैब टेक्नीशियन को ट्रेंनिग दी जाए। वहां पर्याप्त संख्या में लैब कर्मियों की ड्यूटी लगाई  जाए । बैठक में यह भी निर्देश दिया कि पूर्व मेंसभी पेंडिंग पड़े सैम्पल की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। इन कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।