Covid-19: बेसिक शिक्षा विभाग की वह शिक्षिका कौन है? जिसकी चौतरफा हो रही सराहना
4/22/2020 04:01:00 pm
जब वैश्विक महामारी के बीच यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री ने सोचा भी नहीं होगा जब वे ट्विटर पर लिखेंगे कि शिक्षक ऑनलाइन बच्चों की पढ़ाई कराएं तो कोई इस पर खरा उतर सकेगा। मगर यहां तो सरकारी विद्यालय की एक प्रधानाध्यापिका ने "Whatsaap' पर "मेरा विद्यालय-मेरा परिवार' ग्रुप बनाकर बच्चों को पढ़ाई शुरू हो गया । यह शिक्षिका कोई और नहीं पूर्वांचल के बहराइच जनपद के पयागपुर तहसील अंतर्गत बेलूम पदुम गांव की प्रधानाध्यापिका प्रीति मिश्रा हैं। ये कहती हैं कि अभी Whasapp पर सोलह ही बच्चे जुड़े हैं। इन बच्चों की पढ़ाई भी करती हैं और बच्चों व उनके परिवार की समस्याओं का निदान भी करती हैं। यही नहीं सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुकता भी चलाती हैं। लॉक डाउन में घर के अंदर रहने व डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी करती हैं। ये शिक्षिका कहती हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई का अच्छा तरीका है। उन्हें और बच्चों के व्हाटसअप ग्रुप से जुड़ने की उम्मीद है। शिक्षिका के इन कार्यों की सभी सराहना कर रहे हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने ' facebook post में शिक्षिका की सराहना करते हुए लिखा था कि "जनपद बहराइच के बेलवा पदुम की प्रधानाध्यापिका प्रीति मिश्रा के जज्बे की सराहना करता हूं। अपने ऐसे शिक्षकों पर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग को गर्व है।" भूतपूर्व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा था, "वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश एक जंग की तरह लड़ रहा है, ऐसे में प्रीति मिश्रा जैसे योद्धा नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा कर महामारी के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभा रहे हैं."
Tags