पुलिस चौकी इंचार्ज की तानाशाही से हुई प्रसूति महिला की फजीहत, गाड़ी का काट दिया चालान

पुलिस चौकी इंचार्ज की तानाशाही से हुई प्रसूति महिला की फजीहत, गाड़ी का काट दिया चालान

 चन्दौली। लॉक डाउन में जहां जनपद चन्दौली के आला अफसर दिन रात मेहनत करके जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी विभागीय पुलिस अधिकारी हैं जो आम जनता की फजीहत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार की देर शाम सामने आया जब जच्चा बच्चा उप केंद्र नईबाजार पर प्रसूति महिला को लाने के लिए परिवारीजन निजी चार पहिया वाहन नम्बर UP 67- V 6127 (दीनबंधु दीना नाथ के नाम से पंजीकृत) से जा रहे थे तभी सकलडीहा कोतवाली के नईबाज़ार पुलिस चौकी इंचार्ज मकसूदन राय ने चार पहिया वाहन रोक कर पूछताछ शुरू कर दी। वाहन संचालन ने बताया कि वह नई बाजार जच्चा-बच्चा उपकेंद्र में भर्ती प्रसूति महिला को लेने के लिए जा रहा है, आरोप है कि चौकी इंचार्ज को अस्पताल के दिये पर्चे व तमाम प्रमाण भी दिखाए गए, फिर उन्होंने एक भी नहीं सुनी। जब उनसे चन्दौली पुलिस कप्तान से शिकायत करने की बातें कही गई तो वह आग बबूला हो गए और मां बहन की गलियां देनी शुरू कर दी। फिर आधा घंटा तक परेशान करने के बाद डेढ़ हजार रुपये के चालान काटकर थमा दिए। चौकी इंचार्ज के दुर्व्यवहार से आहत प्रसूति महिला पिंकी देवी पत्नी रणजीत राम कहते हैं कि पहले अस्पताल की सरकारी एम्बुलेंस को ही फोन कर बुलाया गया था। मगर सरकारी एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाया। चर्चाओं की मानें तो नई बाजार चौकी इंचार्ज आये दिन कुछ न कुछ ऐसी हरकतें करते रहते हैं जिनमें कुछ अखबार की सुर्खियां बन जाती हैं। कुछ लोगों के बीच खामोशी में दब जाती हैं। पीड़ित व्यक्ति ने फोन पर पुलिस कप्तान से भी दरोगा की शिकायत दर्ज कराई है।