कोरोना इम्पैक्ट: खांसी - जुकाम व बुखार की दवा खरीदे तो बताना होगा आपको नाम, पता व मोबाइल नम्बर
4/11/2020 10:53:00 am
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अब आप अपने जिले में किसी भी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे हैं तो दुकानदार आपका नाम, पता व मोबाइल नम्बर अपने यहां रजिस्टर में दर्ज कर सकता है। यह व्यवस्था आप के जनपद में अभी लागू भले ही नहीं हुआ है, लेकिन यूपी के जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी मेडिकल स्टोर के दुकानदारों को इस तरह के निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मेडिकल स्टोर से खांसी, जुकाम व बुखार की दवा खरीदता है तो उसके ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज किया जाए। ऐसा नहीं करने पर उस दुकानदार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा सकता है। केवल यह एक निगरानी की प्रक्रिया है। इसलिए और जरूरी है कि कितने लोग अपनी जांच कराने के बजाय चोरी से दवा लेकर खा रहे हैं। इससे यह पता चलेगा कि कहीं वे कोरोना के संदिग्ध मरीज तो नहीं हैं । जौनपुर डीएम दिनेश कुमार सिंह ने इस कार्य में सभी से मदद की उम्मीद की है।