लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। उत्तर प्रदेश में आगरा अब कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। केजीएमयू में शुक्रवार को आये सैंपल की जांच रिपोर्ट में पांच पॉजिटिव केस आये हैं। इनमें सभी आगरा से है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा इसे मिलाकर 433 तक पहुंच गया है। वहीं आगरा पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या के लिहाज से पहले नंबर पर आ गया है। आज की रिपोर्ट में सामने आये सभी संक्रमित मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। पूरे राज्य की बात करें तो आधे से ज्यादा 245 मरीज जमात के मरकज से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे हैं। आज कोरोना संक्रमितों के 21 नए मामले सामने आए हैं। जाहिर हो कि गुरुवार की शाम तक आंकड़ों की बात करें तो 433 में से 32 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, अब तक 8402 सैंपल भेजे गए जिनमे 94 की रिपोर्ट आना बाकी है, जिलेवार अगर बात करें तो कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आगरा में हैं। आगरा में मरीजो की संख्या 83 पहुंच चुकी है, नोएडा में 63, मेरठ में 38 कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद में 25, लखनऊ में 29, शामली में 17, सहारनपुर में 20 कोरोना पॉजिटिव, फिरोज़ाबाद में 11, सीतापुर में 10, कानपुर व वाराणसी में 9-9 कोरोना पॉजिटिव, बुलंदशहर, बस्ती में 8-8 कोरोना पॉजिटिव, बरेली, प्रतापगढ़, महाराजगंज में 6-6 कोरोना पॉजिटिव, बागपत, गाजीपुर व रामपुर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, आज़मगढ़, हाथरस व मुज़फ्फरनगर में 4-4 कोरोना पॉजिटिव, हापुड़ में 3, पीलीभीत, हरदोई, बाँदा, मिर्जापुर, रायबरेली, औरैय्या, कौशाम्बी, मथुरा, अमरोहा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव, मुरादाबाद, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज, बदायूं में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है,साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हुई है,जिसमें बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा में 1-1 मौत शामिल है। इन आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है लेकिन यह तय है कि यूपी की हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। इसके मद्देनजर कोरोना बचाव के सारे उपाय किये जाने जरूरी है। लॉक डाउन का पालन नहीं किये जाने पर कानूनी कारवाई भी हो सकता है।