चन्दौली, न्यूज डेस्क। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को पीडीडीयू नगर के भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सक से मरीजों को दिये जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली.उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, ताकि कोरोना संक्रमक बीमारी के संदिग्ध मामलों की लगातार निगरानी की जा सके. उन्होंने कहा कि हमेशा इस बात का ख्याल रखा जाए कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच बगैर विलम्ब किये हो डीएम चन्दौली ने भोगवारे सामुदायिक अस्पताल के एक- एक करके वार्ड रूम, दवा स्टोर, शौचालय, जनरल वार्ड एवं परिसर को देखा और निर्देशित किया तथा इसकी साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई शिकायत सामने आई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। कहा-किसी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की बिजली कटने के बाद मरीजों को अंधेरे में नहीं रखा जाए, इसके लिए अतिरिक्त ऊर्जा की व्यवस्था की जाए। अस्पताल में प्रकाश हमेशा होना चाहिए। आज जब डीएम अस्पताल में पहुचे तो कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया लेकिन डीएम ने पहुंचते ही कर्मचारियों के साथ आराम से बातचीत शुरू किया। उन्हें कोरोना संक्रमण के आवश्यक सावधानियों की चर्चा की तथा उन्हें कड़े निर्देश भी दिए। अस्पताल के प्रभारी से लेकर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से यहां की जरूरतों पर भीचर्चा की। कहा-यह समय बहुत ही संवेदनशील है, ऐसे समय में स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। जिसे पूरा करने के लिए सदैव अलर्ट रहना होगा।