भाजपाइयों ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

भाजपाइयों ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित


चन्दौली, न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस पर विजय पाने के लिए लॉक डाऊन को पालन कराने के लिए दिन रात लगे कोरोना योद्धाओं को भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में सम्मान किया गया। इसमें कोरोना वायरस के लॉक डाऊन का पालन कराने वाले कोरोना योद्धाओं में पुलिसकर्मियों को फूल, मास्क व फल देकर सम्मानित किया.
पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में लॉक डाऊन पूरी तरह से सफल हो रहा है.पुलिस रात दिन मेहनत कर आम जनमानस को कोरोना वायरस से बचाने का काम कर रहे है इसके लिए भाजपाइयों ने रविवार को कोरोना योद्धाओं में डेढावल चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह सहित हमराहियों को फूल, मास्क व फल देकर उत्साहवर्धन किया.भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण को रोकने में लॉक डाऊन को सफल बनाने में पुलिसकर्मी काफी मेहनत से कार्य कर रहे है। पुलिसकर्मियों के सहयोग से लॉक डाऊन का पूर्ण पालन हो रहा है.इनके सहयोग से आमजनमानस काफी सुरक्षित महसूस कर रहा है।इसके लिए कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि, बब्बू दुबे, मंडल मंत्री विकास गुप्ता, योगेंद्र सिंह, आलोक राय आदि रहे.