चंदौली, रिपोर्ट रविन्द्र यादव । इलिया क्षेत्र के जिगना गांव में शुक्रवार की रात गांव के ही एक युवक द्वारा बांस, डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर मुलायम के पिता रामदुलारेे यादव उर्फ कपिलदेव की हत्या किए जाने के बाद परिवारीजनों से भेंट कर शोक व्यक्त करने व ढांढस देने वालों का तांता लगा हुआ है। सपा नेता ने जताया शोक: सोमवार को उनके घर समाजवादी पार्टी के नेता प्रभु नारायण यादव उनके घर पहुंचे व परिवारीजनों से भेंटकर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 12 घण्टे के भीतर पुलिस द्वारा घटना का पर्दाफाश कर हत्यारे को गिरफ्तार किए जाने की सराहना किया। उल्लेखनीय हो कि अपने बंगले पर सो रहे जिगना निवासी राम दुलारे उर्फ कपिल देव यादव की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के साथ पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल किया। पुलिस की सक्रियता की वजह से 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को सुबह मृतक राम दुलारे यादव के घर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता प्रभुनारायण यादव और उनके परिजनों से भेंट कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए शोक व्यक्त किया। इस दौरान इंद्रजीत यादव,भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे । पुलिस की सक्रियता को सराहा: सपा नेता ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेने की बात को पुलिस प्रशासन की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और मदद देने का भरोसा दिलाया है।