मजदूरों का पैसा डकारनें पर प्रधान पति को जिलाधिकारी ने भेजा जेल, पंचायत, बैंक मित्र व ग्राम प्रधानों के बीच मची खलबली

मजदूरों का पैसा डकारनें पर प्रधान पति को जिलाधिकारी ने भेजा जेल, पंचायत, बैंक मित्र व ग्राम प्रधानों के बीच मची खलबली

 पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (विशाल कुमार पटेल )।          जौनपुर/ लखनऊ। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते गरीब भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। इन गरीबों को योगी सरकार मदद कर रही है। वहीं पूर्व में आम जनता को लूटते आ रहे पंचायत प्रतिनिधि व दलाल, सरकारी कर्मचारियों द्वारा धांधली की शिकायतें सामने आने लगी है। ऐसे समय में  चन्दौली समेत पूरे पूर्वांचल में स्थिति ठीक नहीं है।
कोरोना महामरी को देखते हुए सरकार ने मनरेगा के तहत गांव कराये कार्याे का भुगतान मजदूरों को खाते में भेज दिया है। यहां के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सूचना मिला कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र पचोखर गांव के प्रधानपति पहाड़ी यादव बैंक मित्र की मिलीभगत से मजदूरों का पैसा निकाल ले रहा है। 
पीड़ित मजदूर सुभाष निषाद ने डीएम को बताया कि हमारी मजदूरी का चार हजार नौ सौ रूपये प्रधानपति ने निकाल लिए हैं। उसमें से केवल चार सौ रूपये मुझे दिया।                                     मजदूर का दर्द सुनते ही डीएम ने थानाध्यक्ष को तत्काल आरोपी को पकड़कर अपने समक्ष पेश करने का आदेश दे दिया। जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही थानेदार ने प्रधानपति को हिरासत में लेकर डीएम के सामने पेश किया। डीएम ने पूछताछ किया तो आरोप सही पाते हुए तत्काल उसे गिरफ्तार करके जेल भेजने का आदेश दिया। डीएम के तेवर से घपलेबाज प्रधान, बैंक व पंचायत मित्रों में हड़कंप मच गया।