New Delhi, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। भारत सरकार की 16 अप्रैल को जारी संशोधित गाईड लाइन के मुताबिक 20 अप्रैल से अमेरिकी कम्पनी अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट समेत सभी ई-कामर्स कम्पनियां मोबाइल फोन, टीवी, लैपटाप व स्टैशनरी जैसे उत्पाद बेचेंगे और इस लाॅकडाउन के दौरान देश के खुदरा व्यवसायी लॉक डाउन कानून का पालन करेंगे। इससे तो खुदरा व्यापार तबाह हो जाना तय है। उक्त बातें स्वराज अभियान के नेता अजय राय ने अपनी एक प्रतिक्रिया में दी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस नीति के खिलाफ व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है और विरोध भी कर रहें हैं। ग्रीन जोन में सरकार से सावधानी पूर्वक व्यापार करने की अनुमति भी मांग रहें हैं। मोदी सरकार अपने देश के घरेलू खुदरा व्यापारियों की अनदेखी कर विदेशी स्वामित्व वाली ई -कामर्स कम्पनियों को online के माध्यम से बिक्री करने की अनुमति प्रदान करना खतरनाक होगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों का व्यापार पहलें से ही अर्थव्यवस्था की सुस्ती से नुकसान में था,लेकिन कोरोना में लॉक डाउन ने उनके व्यापार को तबाह कर दिया हैं। कोरोना से बचने के नाम पर जनता से कहा जा रहा हैं कि वह लॉकडाउन का सख्ती से पालन करे, आम जनता व हमारे देश के व्यापारी कहते हैं कि सरकार बोल रही हैं कि खुदरा व्यापारी सामान बेचेगा तो कोरोना फैलेगा और अमेजॉन फ्लिपकार्ट की गाड़ी देश में घर -घर जाकर सामान डिलीवर करेगी तो क्या कोरोना नहीं फैलेगा. यह बहुत ही हास्यास्पद तर्क है जो किसी के गले नहीं उतर रहा है। यदि ये कम्पनियां कोरोना प्रुफ होती तो अमेरिका में कोई भी कोरोना से नहीं मरता।