अपराध: एक ही परिवार के मकान में पांच लोगों के शव, पुलिस जांच में जुटी
4/25/2020 11:46:00 am
लखनऊ। यूपी के एटा जनपद में एक मकान में 5 लोगों के शव पाए जाने से सनसनी फैल गयी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना की वजह का खुलास नहीं कर पाई थी। इस चौकाने वाले मामले में मकान मालिक सहित दो महिलाएं व दो बच्चे यानि कुल पांच शव बरामद किए गए हैं। लॉक डाउन में इस खबर ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर सभी शव को बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस को शनिवार को सुबह जानकारी मिली कि जनपद एटा के श्रृंगार नगर में राजेश्वर प्रसाद पचौरी का आवास है। ये स्वास्थ्य अधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं। इस आवास में पुलिस को जो शव मिले उनमें मकान मालिक पचौरी के अलावा एक पुत्र बहु, एक पुत्र बहु की बहन के अलावा दो बेटे हैं। जबकि पचौरी के दो बेटे उत्तराखंड में काम करते हैं। जो फिलहाल घर पर नहीं थे। घटना के कारणों को ढूढ़ने में पुलिस जुट गई है।
Tags