Chandauli: नई कटेगरी की दुकानों को खोलने का कोई नया आदेश नहीं, पुलिस ने दी मुस्लिम भाइयों को रमज़ान पर्व पर मुबारकवाद
4/25/2020 01:42:00 pm
चन्दौली। गृहमंत्रालय द्वारा दुकानें खोले जाने के संबंध में जारी एडवाइजरी के बाद शनिवार को कुछ देर के लिए जनपद में उहापोह की स्थिति बनी रही। सुबह-सुबह आम जनमानस से लेकर दुकानदार अपनी दुकान खोलने के आदेश को स्पष्ट करने में जुटे रहे। तभी चन्दौली डीएम नवनीत सिंह चहल के हवाले से यह स्पष्ट किया गया कि अभी चन्दौली जनपद में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है और न ही यहां कोई दुकान खुलेंगी। पूर्व में जारी किए गए सभी आदेश ही काम करेंगे। वहीं जिला प्रशासन व पुलिस ने मुस्लिम भाइयों को रमजान का मुबारकवाद दिया है। कहा- चन्दौली पुलिस सभी की सुरक्षा के प्रति सजग है। वहीं दुकानों के खोलने के बाबत जिला प्रशासन का कहना है कि खाद्य सामग्री की जो दुकानें पहले से खुल रही हैं, सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी। जब नई कैटेगरी की दुकानों को खोलने का निर्णय होगा, तो जनसामान्य को समय से अवगत करा दिया जाएगा। इधर, खबर है कि नवीन गल्ला मंडी में लोग बिना मास्क पहने हुए ही सब्जी खरीद रहे हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चंदौली डीएम ने कहा है कि लॉक डाउन के नियमों को कड़ाई से पालन किया जाए, किसी तरह की लापरवाही जनमानस के लिए घातक सिद्ध होगी। जनपद को कोरोना मुक्त बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा है। चन्दौली पुलिस का कहना है कि रमजान पर्व को लेकर चौकसी बरती जा रही है। वह सेवा व सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से तत्पर है। लॉक डाउन व अन्य सभी निर्देशों का पालन करने की अपील किया है। पुलिस ने कहा है कि कभी भी 112 नम्बर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है।