पूर्वांचल में लगातर बढ़ रहे पॉजिटिव मरीज, वाराणासी के कई मुहल्ले रेड जोन घोषित

पूर्वांचल में लगातर बढ़ रहे पॉजिटिव मरीज, वाराणासी के कई मुहल्ले रेड जोन घोषित

वारााणसी, पूर्वांचल न्यू्ज प्रिन्ट । पूर्वांचल कोरोना के चपेट में आ गया है। वाराणासी में कई क्षेत्रों को रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया है। यहां अब तक छह कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि दो कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है। वहीं देश में लगे लॉकडाउन का पालन भी शहर में पुलिस करा रही है। लॉकडाउन तोड़कर बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस भी कड़ी कार्रवाई कर रही है।
 पूर्वांचल कोरोना वायरस के अब तक 19 मामले सामने आ चुके हैं। आजमगढ़ में अब कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गई है। वाराणसी में भी 6 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चार का इलाज चल रहा है। गाजीपुर जिले में भी चार मामले सामने आ चुके हैं। मिर्जापुर में दो, जौनपुर में तीन मामले सामने आ चुके हैं। जौनपुर के एक कोरोना मरीज को भी सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जगह-जगह 
प्रशासनिक अधिकारी शहर में गश्त कर रहे हैं। यहां मंगलवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने बजरडीहा, दशाश्वमेध और गंगापुर क्षेत्र में घोषित रेड जोन का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया। साथ ही, सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।
गंगापुर और लोहता के कोरोना मरीज 100 से ज्यादा लोगों के सीधे संपर्क में आ चुके थे। ऐसे ही मदनपुरा और बजरडीहा के मरीजों के संपर्क में आने वालों की संख्या 200 से ज्यादा है। फिलहाल संपर्क में आने वाले सभी की जांच कराई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मोहल्ले में कर्फ्यू के आदेश पर प्रशासन ने यू टर्न ले लिया। अब इन इलाकों को सील कर शहर के अन्य हिस्सों से अलग कर दिया गया है। दरअसल चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में आने वाले 300 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग और थर्मल स्कैनिंग कराई जा चुकी है।