चेचक में गई युवक की जान, दर्जनों अभी भी बीमार स्वास्थ्य विभाग बेखबर

चेचक में गई युवक की जान, दर्जनों अभी भी बीमार स्वास्थ्य विभाग बेखबर

          उदय कुमार राय, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट सकलडीहा/चन्दौली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच विकास खंड सकलडीहा के बठ्ठी गांव में बड़ी चेचक माता के चपेट में आने की वजह से एक युवक (30 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बीमार है। इस हालत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक बठ्ठी गांव के रेलवे लाइन के उत्तर तरफ चौहान व राजभर बस्ती में चेचक फैलने से लोग दहशत में हैं। यहां के शंकर चौहान का लड़का प्रेम प्रकाश चौहान (30 वर्ष) पिछले दिनों बक्सर बिहार गया हुआ था। उसे बड़ी चेचक माता निकल गयीं। वहां उसने दवा भी लिया था। फिर  हालत बिगड़ने पर भागकर किसी तरह घर बठ्ठी पहुंच गया। यहाँ भी उसने लोकल डाक्टरों से दवा लिया। परिवारीजनों ने बड़ी चेचक माता का पूजा पाठ भी करवाए। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। इस कोरोना वायरस के दहशत से मरने के बाद उसे लोग छूने से भी डर रहे थे। दो-चार लोग बलुआ घाट ले जाकर अंतिम दाह संस्कार किए। अभी भी इस गांव की स्थिति यह है कि यहां एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं। मृत युवक की पत्नी भी बड़ी चेचक से बीमार है। अन्य पीड़ितों में राजू (30), राजकुमार(10), युवा राज (3),सिद्धि (7), राजकुमारी (10), कुंदन चौहान (8), सोनिया (12), दीपू राय (26), राधे चौहान (10) समेत कई बीमार हैं। आश्चर्य जनक पहलू तो यह है कि कोरोना जैसे प्रकोप के बीच भी स्वास्थ्य विभाग कितना चौकन्ना है, युवक की मौत व अन्य लोगों के पीड़ित होने की खबर अधिकारियों की लापरवाही को स्पष्ट कर दे रही है। सोमवार की शाम तक स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं  पहुंच पाई थी।