कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर मोदी ने खुद जलाए दीये, कश्मीर से कन्याकुमारी तक दिखी एकता

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर मोदी ने खुद जलाए दीये, कश्मीर से कन्याकुमारी तक दिखी एकता

              पूर्वांचल न्यूज प्रिंट (हरवंश पूर्वांचली), लखनऊ। मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के ''सामूहिक संकल्प'' का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाएं। कोरोना के खिलाफ संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर  पूरा देश रविवार की रात 9 बजे दीये जलाकर इस बात का इजहार किया। यह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश एक बार फिर एकजुटता के साथ इस महामारी के खिलाफ खड़ा हुआ। वहीं कुछ जगहों पर आतिशबाजी भी हुई। देशभर में यह नजारा किसी मायने में दिवाली से कम नहीं लग रहा था। देश में लॉकडाउन का रविवार को 12वां दिन था, लेकिन लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।  इस बीच, खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मौके पर दीया जला कर देश के लोगों के साथ दीप प्रज्वलन में भागीदार निभाई।
पीएम मोदी ने दीये जलाने के बाद कुछ तस्वीर ट्विटर और साझा किया।
इस मौके पर न सिर्फ आम लोग बल्कि राजनीतिक हस्तियों से लेकर सभी धर्म और मजहब के लोगों ने पीएम मोदी की खास अपील पर घर में दीया, मोमबत्ती या फिर मोबाइल की फ्लाइश लाइट जलाकर यह जाहिर की कि वे सभी देश के साथ खड़े हैं। लोगों में एक ऐसा उत्साह नजर आ रहा था कि कहीं पर लोग शंख फूंक रहे थे तो कहीं एक साथ दीये लेकर 9 मिनट तक खड़े रहे।  पीएम मोदी की अपील पर कोरोना को अंधकार को भगाने के लिए हर धर्म और मजहब के लोग इसमें बढ़चढ़ कर शरीक हुए।
राजनाथ सिंह और अमित सहित राजनीति जगत के हस्तियों ने भी जलाए दीये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश ने रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीया जलाया। इसमें आम लोगों से खास तक सभी की सहभागिता दिखती नजर आयी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनत पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने भी अपने-अपने घर के लाइट बंद कर दरवाजे पर दीये जलाए।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'आशा और विश्वास की एक किरण बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज रात 9 बजे, नई दिल्ली के अपने आवास की लाइट बंद कर दीये जलाए हैं। COVID-19 के विरुद्ध इस लड़ाई में पूरा देश मोदी जी  के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।'
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने की पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे देश में दिवाली सा नजारा दिखा। राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक सभी ने दीया, मोमबत्ती जलाकर बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में कोई अकेला नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी दीया जलाया। इस दौरान उनके घर की लाइटें बंद रहीं। हीराबेन एक थाली में मिट्टी का दीया लेकर दरवाजे के बाहर कुर्सी पर बैठी नजर आईं। ज्ञातव्य हो कि वह अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गुजरात में रहती हैं।