पुलिस प्रशासन - आबकारी विभाग ने चकिया व सकलडीहा क्षेत्र की शराब व बीयर की दुकानों को किया सील, विक्रेताओं को दी चेतावनी

पुलिस प्रशासन - आबकारी विभाग ने चकिया व सकलडीहा क्षेत्र की शराब व बीयर की दुकानों को किया सील, विक्रेताओं को दी चेतावनी

चंदौली, रिपोर्ट-रविन्द्र यादव: प्रदेश के आला अफसरों के निर्देश पर जनपद चन्दौली में शराब की दुकानों को सील कर स्टॉक  रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर मंगलवार को चकिया क्षेत्र में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की दर्जनों दुकानों को सील करने का कार्य किया। सीओ नीरज पटेल व आबकारी इंस्पेक्टर ओंमकार सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान विभिन्न दुकानों पर पहुंच कर स्टॉक मिलाया गया। इसके बाद उसके सीलिंग की कार्रवाई की गई। सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि में शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। जिसके बाद भारी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। जिसको संज्ञान में लेकर शासन ने सूबे के सभी जिलो की शराब की दुकान को सील करने का निर्देश दिया था। 
इसी कड़ी में मंगलवार को सीओ नीरज पटेल व आबकारी इंस्पेक्टर ने अभियान चलाकर नगर के विभिन्न शराब की दुकानों पर कार्रवाई की। जहां पर टीम द्वारा दुकानों में स्टॉक मिलाने के उपरांत दुकान को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया। अभियान के दौरान चौकी इंचार्ज शिवबाबू यादव सहित अन्य शामिल रहे। 
सीओ नीरज पटेल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हुई इस कार्रवाई में कई दुकानों के सीलिंग की कार्रवाई की गई। जो अगले आदेश तक पूरी तरह से सील रहेंगी। शासन- प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को एसडीएम सकलडीहा व सीओ सकलडीहा सहित आबकारी विभाग ने पुलिस ने क्षेत्र की अंग्रेजी देशी शराब एवं बीयर शराब की दुकानों का स्टाक को चेक करते हुए सील कर दिया गया. वही सेल्समैनों को हिदायत दिया गया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें। कहीं भी कोई गड़बड़ी पायी गयी तो वे खुद जिम्मदार होंगे. कुछ दिन पूर्व शराब के थोक विक्रेताओं व गोदामों की जांच कर सील किया गया था। इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.