Filmi News Desk, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले ऋषि कपूर (67) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सबसे पहले बॉलीबुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो चले गए... ऋषि कपूर चले गए...मैं खत्म हो गया हूं!'
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का बीती रात निधन हो गया है.
अभी फिल्मी हीरो इरफान खान के निधन हुए 24 घंटे भी नहीं बीता कि यह दूसरे सिनेमा के फेमस कलाकार की मौत हो गई. बता दें कि अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे अभिनेता ऋषि कपूर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने यह जानकारी दी। रणधीर ने कहा था कि, ‘‘ वह अस्पताल में हैं। वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनकी मौत से पूरी फिल्म इडंस्ट्री शोक में डूब गई है, सभी श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं.