लॉकडाउन के समय पानी लाने के लिए कई-कई किलोमीटर दूरी तय करते हैं नौगढ़वासी , परसिया का नहीं चालू हुआ ओवरटैंक

लॉकडाउन के समय पानी लाने के लिए कई-कई किलोमीटर दूरी तय करते हैं नौगढ़वासी , परसिया का नहीं चालू हुआ ओवरटैंक


  Chandauli, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। जनपद चन्दौली के नक्सल प्रभावित नौगढ़ के गांवों में गर्मी में हर साल की तरह इस साल भी पानी की व्यवस्था के लिए अभी से मांग उठनी शुरू हो गयी है। जब सभी लॉक डाउन है वैसे में गांव -गांव में लोगों को घर से निकलना नहीं है तो पानी जैसी मूलभूत समस्या का कैसे हल हो पाएगा। उन्हें मजबूरन घरों से बाहर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। यहां के परसिया ,बटौवा, रिठिया, अतरवा सहित नौगढ़ कस्बे के लोग पानी किल्लत की सवाल उठा रहें हैं। हर साल की तरह प्रशासन टैंकर खड़ा करके व प्रधानों को चापाकल बनाने की हवा-हवाई व्यवस्था कहते हुए  पानी समस्या का हल करवा रहे हैं,लेकिन अभी तक दोनों काम अधूरे हैं या कुछ गाँव में यह शुरू भी नहीं हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में पानी की समस्या हल करने के लिए 5 करोड़ 14लाख रुपया धन खर्च किया गया था लेकिन वह  धन भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया। नौगढ़ के तमाम ग्राम सभा मे पहले हजारों चापाकल नलकूप लगे होने का प्रशासन   दावा करता रहा है मगर यदि   चापाकल लगाते समय मानक का ध्यान दिया गया होता तो यह स्थिति पैदा नहीं होती। यही नहीं जनता के टैक्स का पैसा का दुरुपयोग भी होता है। जो यहां चापाकल लगाने मानक होता है  उसकी गहराई 100 मीटर होता है। उच्च क्वालिटी का पाइप का इस्तेमाल होन चाहिए लेकिन कमीशन के चक्कर में मानक के विपरीत बराबर काम होता रहता है। नतीजतन गर्मी के मौसम में हर साल पीने की पानी की किल्लत होती हैं और पुनःधन की बर्बादी  भी होती है। जबकि पानी पीने की व्यवस्था के नाम पर बहुत गांव में टैंकर भेजने की व्यवस्था प्रशासन को करना होता हैं,  जो अब शुरू कर देना चाहिए।   टैंकर से पहुंचने वाला पानी इतना गरम हो जा रहा है जो पीने लायक नहीं रहता है। इस तरह से पानी पीने की व्यवस्था  के नाम पर धांधली हर साल होती रही हैं। स्वराज अभियान के नेता व ग्रामीण मजदूर मंच  के प्रवक्ता अजय राय कहते हैं कि नौगढ़ से जो सूचना मिली है उसके आधार पर प्रशासन  से  मांग करते हैं कि गांव में चापाकल, कुआं और नलकूप  की तत्काल मरम्मत करायी जाए वहीं टैकंर से लाकडाउन के समय पानी पहुंचाने की व्यवस्था हो । परसिया ग्राम सभा में प्रधान के जिम्मेदारी में पड़ी पानी सप्लाई टंकी को जल्द चालू करायी जाए।