Chandauli, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। पुलिस अधीक्षक चन्दौली Hemant Kutiyal के निर्देश पर जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण एवं समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों को इस वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न हुए चुनौतियों का सामना करनें, लाॅकडाउन का पालन करनें, सामाजिक दूरी (SocialDistancing) को बनाए रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए उसके पालन की अपील की जा रही है। चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार हर तरह से जरूरतमंद लोगों की सहायता/मदद भी की जा रही है चाहे वह भोजन वितरित करना हो, राशन सामग्री का वितरण हो, दवा उपलब्ध कराना हो आदि। चन्दौली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए जहाँ अराजकतत्वों एवं भ्रामक खबरों/संदेशो को प्रसारित करनें वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं वहीं लगातार टम्पलेट, संदेश आदि से लोगों को जागरूक व वास्तविक तथ्यों से अवगत भी कराया जा रहा है। प्रत्येक जनपद वासी से चन्दौली पुलिस अपील करती है कि वो अपना व अपनों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखते हुए लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करें और घर में ही रहें। चन्दौली पुलिस आप सबकी सेवा व सुरक्षा में सदैव तत्पर है। किसी भी आपात स्थिति में आप 112 Number पर सम्पर्क करें , सहायता तत्काल उपलब्ध करायी जाएगी। हम सबको मिलकर इस चुनौती का सामना करना है और अपने जनपद की भाईचारे, सौहार्द व त्याग वाली छवि को आगे भी बरकरार रखनी हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सबके इसी तरह साथ व सहयोग से हम सब इस कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अवश्य ही एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।