बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर की योगी की सराहना, आने वाले समय में क्या कोई नया राजनीतिक गुल खुलेगा?

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर की योगी की सराहना, आने वाले समय में क्या कोई नया राजनीतिक गुल खुलेगा?

   Lucknow, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। कोरोना संक्रमण दौर में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के कदम की जोरदार ढंग से की जा रही बार- बार सराहना के अब राजनीतिक मायने भी निकाले जाने लगे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मायावती का योगी के प्रति बढ़ता पॉजिटिव सोच आने वाले समय में कुछ नया राजनीतिक गुल खिला सकता है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के हर कदम पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं। शनिवार को मायावती ने एक बार फिर यूपी सीएम की सराहना की है। कहा कि
लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने गए प्रदेश के सात हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश की सरकार ने वापस लाकर बड़ा काम किया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम की मायावती ने जमकर सराहना की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से दो सौ से अधिक बस राजस्थान के कोटा में भेजा है।  सीएम द्वारा आगरा, जालौन तथा झांसी से इन बसों को कोटा भेजा गया है। जिनमें मास्क के साथ सैनिटाइजर भी हैं। इसके साथ ही चालक तथा कंडक्टर को साफ निर्देश हैं कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए बच्चों को बस में बैठाया जाए। उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह है कि उन लाखों गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए भी अपनी चिंता दिखाएं जिन्हें अभी तक भी उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है।