Chandauli DM नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को सदर तहसील के ग्राम सभा भिखारीपुर के रहने वाले महेश व अमर नाथ के खेत पर जब खुद वे पहुंचे तो यह देख कर किसान भौचक रह गए। उन्होंने खेत के बीच पहुंच कर गेंहू की क्रॉप कटिंग करवाई। चन्दौली जिलाधिकरी की कृषि व किसान के प्रति इस गंभीरता की चौतरफा चर्चा हो रही है। मालूम हो कृषि विभाग हर साल रबी व खरीफ की फसल की कटिंग कराकर जनपद में उत्पादन का सरकारी रिकार्ड दर्ज करता है और अनुमान व्यक्त करता है कि इस बार जनपद में कितना उत्पादन होगा। लेकिन अबकी बार खुद जिलाधिकारी का किसान के खेत पर जाकर खुद अपने सामने क्रॉप कटिंग कराना एक नया संदेश देता है। भिखारीपुर में क्रॉप कटिंग के बाद जब नाप तौल किया गया तो गेहूं का उत्पादन जनपद में अनुमान से अधिक होने की उम्मीद दर्ज की गई है। चन्दौली सदर उपजिलाधिकारी ने DM को बताया कि इस बार जनपद में गेंहू की पैदावार 28.40 कुन्तल प्रति हेक्टेयर होने का अनुमान है, जो अच्छी पैदावार होने का संकेत देता है। डीएम नवनीत सिंह चहल कहते हैं कि किसानों का गेंहू न्यूनतम समर्थन मूल्य 1935 रूपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जा रहा है। प्रत्येक केन्द्र पर किसानों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहां पेयजल, तौल मशीन, बोर्ड आदि आवश्यक प्रबंध का प्रमुखता से ख्याल रखा गया है। इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य मानकों का भी पूरा ध्यान रखते हुए खरीद का कार्य पूरे किए जाएंगे।