चंदौली News Desk: कोविड-19 की महामारी के संकट से निपटने के लिए रामनगर (वाराणासी) के काशी नरेश महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह ने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमरजेंसी हेल्थ फंड में तीन लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान दी है.इस राशि को एचडीएफसी बैंक के चेक में दी गई है। कोरोना के संक्रमण काल में हर कोई मदद को आगे आ रहा है। कई स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही अन्य सक्षम व्यक्तियों द्वारा भी लगातार मदद की जा रही है. कोरोना के इस संकट से निपटने के लिए पीएम - सीएम केयर फंड व डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमरजेंसी फंड बनाया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना योगदान देने में जुटे हुए हैं। इस क्रम में कोरोना योद्धा काशी नरेश महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह ने डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी पब्लिक हेल्थ फंड में अपना योगदान दिया है. उनके इस कार्य की चौतरफा सराहना की जा रही है. यह सूचना खुद चन्दौली डीएम नवनीत सिंह चहल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर दी है। डीएम ने लिखा कि कोविड-19 के महामारी में कोरोना योध्दा बनकर काशी नरेश रामनगर महाराजा कुंवर अनंत नारायण सिंह द्वारा 300000/- तीन लाख रूपए की सहायता राशि डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में दान दिया है. उन्होंने काशी नरेश के इस सहायता के लिए आभार भी व्यक्त किया है
काशी नरेश महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह ने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमरजेंसी फंड में कोरोना संकट से निकटने के लिए दिए तीन लाख का योगदान
4/28/2020 08:34:00 pm
Tags