चन्दौली, रिपोर्ट - पीर मुहम्मद: कोरोना वायरस को दुनिया में महामारी घोषित कर दिया गया है. कोरोना एक संक्रामक बीमारी है ,जो छुआछूत से फैलता है और इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए देश में पहले से ही लॉक डाउन की व्यवस्था है, परंतु अब गरीबों, असहाय, अपंगों एवं निराश्रितों के सामने भोजन का संकट आ गया है. जिसको लेकर चंदौली जिला प्रशासन तत्पर हैं . इसके साथ ही कई सामाजिक संगठन भी आगे आ गए हैं,और जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं, और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. बताते चले कि नौगढ़ में जनसेवा सोसाइटी एवं जन सेवा समिति ट्रस्ट से हर रोज वनांचल में अपना हाथ आगे बढ़ा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को समिति के अध्यक्ष विनय जायसवाल एवं प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष देव जायसवाल द्वारा यूपी बडौ़दा बैंक के शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार, कैशियर अभिषेक की गरिमामय उपस्थिति में अध्यक्ष विनय जायसवाल प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष देव जायसवाल द्वारा 200 लंच पैकेट यूपी बड़ौदा बैंक मझगाई एवं आसपास के बस्तियों में वितरित किए गए. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनय जायसवाल व जिलाध्यक्ष देव जायसवाल ने संयुक्त रूप से लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि, वैश्विक महामारी का रोकथाम इसका बचाव है, हमेशा अपने हाथों को धोते रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले.
नौगढ़: जन सेवा समिति ट्रस्ट ने किया लंच पैकेट का वितरण, हर रोज हो रही लोगों की मदद
4/28/2020 08:52:00 pm
Tags