चन्दौली के कंदवा में मामूली विवाद में मारपीट, एक दर्जन से अधिक घायल, रिपोर्ट दर्ज

चन्दौली के कंदवा में मामूली विवाद में मारपीट, एक दर्जन से अधिक घायल, रिपोर्ट दर्ज



कंदवा (चन्दौली), रिपोर्ट- रविन्द्र यादव:    कंदवा थाना क्षेत्र के पई गांव में गुरुवार की दोपहर मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इससे दोनों पक्षों से एक दर्जन पुरुष व महिला घायल हो गए. पुलिस ने एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से दो लोगों को शांति भंग में कार्रवाई कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
पई निवासी दिनेश बिंद के घर पर गुरुवार की दोपहर छत पर प्लास्टर का कार्य हो रहा था. पट्टीदार लालमुनि बिंद ने घर में बालू सीमेंट गिरने से मना करने लगा. इस पर दोनों पक्षों में देखते ही देखते लाठी डंडे से मारपीट होने लगी.इसमें एक पक्ष से लालमुनि बिंद 45 वर्ष, जयप्रकाश 25 वर्ष, जितेंद्र 29 वर्ष , पूजा 18 वर्ष , मालती 40 वर्ष , शिवमोहन 50 वर्ष,  नागेंद्र 28 वर्ष व दूसरे पक्ष से दिनेश बिंद 45 वर्ष , दिलीप 25 वर्ष , सनम 20 वर्ष,  मोनू 18 वर्ष, लालबिहारी 40 वर्ष, जंगबहादुर 35 वर्ष घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा पर इलाज के लिए भेजा. वही एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से चार को शांति भंग में कार्रवाई कर जांच में जुट गई. इस सम्बंध में कंदवा थानाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में घर  में बालू सीमेंट गिरने के विवाद को लेकर मारपीट हुआ था. दोनों पक्षों से छः लोगों को शांति भंग में कार्रवाई कर जांच पड़ताल की जा रही है.