प्रवासी मजदूरों के लिए बलिया डीएम ने जारी किया फोन नम्बर, कहा-दर्ज कराएं पूरा ब्यौरा

प्रवासी मजदूरों के लिए बलिया डीएम ने जारी किया फोन नम्बर, कहा-दर्ज कराएं पूरा ब्यौरा

बलिया, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: यूपी के बलिया डीएम श्री हरि प्रसाद शाही ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक नम्बर जारी कर दिया है. जिस पर फोन कर अपना सारा ब्यौरा दर्ज कराया जा सकता है.ताकि उन्हें अपने गृह जनपद आने में कोई परेशानी न उठाना पड़ें. दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की छटपटाहट ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इस क्रम में पूर्वांचल के बलिया जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्वांचली प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए अभी धैर्य रखना पड़ेगा. जो मजदूर घर लौटना चाहते हैं वे मजदूर बलिया जनपद कोरोना वायरस हेल्पलाइन: 05498-220857 पर संपर्क कर पूरा ब्यौरा दर्ज करा दें. इसके बाद ज्योहीं उनके राज्य से प्रवासी मजदूरों को लाने की प्रक्रिया शुरू होगी, उस लिस्ट में नाम दर्ज हो जाएगा. ज्ञातव्य हो कि शासन ने अभी उन्हीं मजदूरों को लाने की बात कर रहा है जो दूसरे राज्यों में 14 दिन के लिए क्वारन्टीन में रखे गए थे. जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, उन्हें अभी नहीं लाया जाएगा जिनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ है. बलिया जिले के समाजसेवी विशाल राजभर ने डीएम बलिया को फोन कर प्रवासी मजदूरों के बाबत बातचीत की तो उन्हें जानकारी  दी गई कि जहां पर प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं वहां स्वास्थ्य विभाग या लोकल हॉस्पिटल से मिलकर अपना क्वारन्टीन करा लें ताकि उन्हें अपने गृह जनपद आने में कोई दिक्कत न होने पाए. यह भी कहा जा रहा है कि उन मजदूरों को लेकर पहले क्वारन्टीन किया जाएगा फिर घर भेजा जाएगा.  उन्हें एक हजार रुपये भी सहयोग में दिया जाएगा. हालांकि अभी पिछले दिनों ही
 पूर्ण नीति जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं.