CHANDAULI में कोरोना संदिग्ध की जांच करने गई स्वास्थ्य टीम से दुर्व्यवहार, SAKALDIHA सीएचसी अधीक्षक ने एसडीएम से मांगी सुरक्षा

CHANDAULI में कोरोना संदिग्ध की जांच करने गई स्वास्थ्य टीम से दुर्व्यवहार, SAKALDIHA सीएचसी अधीक्षक ने एसडीएम से मांगी सुरक्षा


Chandauli, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट।  कोरोना संक्रमण को लेकर गांवों व शहरों में संदिग्ध लोगों की जांच करने के लिए पहुंच रही स्वास्थ्य टीम से दुर्व्यवहार व मारपीट का मामला थम नहीं रहा है। इस तरह की घटना चन्दौली में भी सामने आई है। खबर है कि सकलडीहा सीएचसी स्वास्थ्य टीम के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कर्मियों में आक्रोश बढ़ने लगा है। गुरूवार को सुबह डेढ़विल गांव में गयी स्वास्थ्य टीम के साथ दुर्व्यवहार पर चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। सीएचसी अधीक्षक डा. योगेन्द्र दास ने उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार से मिलकर सुरक्षा दिलाने की मांग किया है। उपजिलाधिकारी ने हर संभव सहयोग व सुरक्षा का भरोसा दिया है। उधर, स्वास्थ्य टीम ने सुरक्षा की व्यवस्स्था न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दिया है।
लॉक डाउन के दौरान गैर प्रांतों से आये लोगों की सूची थाना और ब्लॉक के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया है। इस क्रम में सीएचसी अधीक्षक के निर्देश पर डा. फैजान अहमद फार्मासिस्ट राजकिशोर वर्मा और वार्ड व्याय सविन्द्र कुमार डेवढ़ील गांव में सात लोगों की जांच करने गये हुए थे। तीन लेागों की जांच हो चुकी थी। इसी बीच गांव के कुछ लोगों द्वारा जांच टीम के साथ दुर्व्यवहार और गाली गल्लौज करने पर जांच टीम वापस लौट गयी। जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम से मिलकर सीएचसी अधीक्षक ने घटना से अवगत कराया। एसडीएम प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य टीम को सुरक्षा और सहयोग करने का भरोसा देते हुए  आश्वस्त किया। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. योगेन्द्र दास ने बताया कि जांच करने गयी टीम के साथ गांव के कुछ लोगों ने गाली गलौज किया है। सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।