Lucknow, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिलों में Covid-19 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी यूपी में फंसे दूसरे के रहने वाले लोगों और विदेशियों को मदद उपलब्ध कराएंगे। इन्हें राशन, खाना, दवाएं आदि इन लोगों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रवासी लोगों की प्रतिदिन की डिटेल मुख्यालय को मेल के माध्यम से भी भेजेंगे। ये नोडल अधिकारी संबंधित जिलाधिकारियों के निर्देश पर काम करेंगे। जहां चन्दौली जनपद के एडीएम वित्त व राजस्व संजय कुमार को वहां का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं लखनऊ में तैनात वैभव मिश्रा वित्त व राजस्व नोडल अधिकारी होंगे। जबकि सोनभद्र जनपद में नोडल अधिकारी जैनेंद्र कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया है।