Lucknow, पूर्वांचल न्यूज ब्यूरो। UP में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने में पुलिस की भूमिका सबसे ज्यादा सराही जा रही है। अब लोग दावे के साथ कहने लगे हैं कि यूपी की पुलिस बदल गयी है। पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम कोविड-19 केयर फंड में मदद देने में भी आगे है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने अन्य अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से उनके फंड में 20 करोड़ रुपयेे का चेक दिया। यह राशि प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के स्थापित कोविड केयर फंड में जमा होगी। यूपी पुलिस ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना से जंग के लिए दान दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की इस कदम की तारीफ भी की है। इस मौके पर कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय है। आगे कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी की तरफ से कोविड केयर फंड के लिए बीस करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी के हमारे जवान अभी कोरोना वायरस के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह क
बेमिसाल है। इन्होंने कहा जब समाज से जुड़ी समस्याएं थी तब भी न अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम किया, बल्कि कुछ राज्यों से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों को सेवा के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सुंदर भूमिका निभाई ।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लॉकडाउन में भोजन और अन्य सहायता का काम किया है। इससे पुलिस की एक नई छवि उभर कर आम आदमी के सामने आई है। अपने स्वयं के वेतन में से धनराशि इकठ्ठा करके 20 करोड़ की राशि दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं पुलिस सदैव जनता की सेवा में कार्य करते रहेंगे। मैं अपनी ओर से पुलिस फोर्स के सभी जवानों को धन्यवाद और बधाई देता हूं।