Chandauli, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। Varanasi आई विजय सिंह मीणा ने बिहार- यूपी बार्डर पर मातहतों के साथ गतिविधियों की जानकारी ली और लॉकडाउन का अनुपालन कराने पर जोर दिया। कहा- यूपी-बिहार सीमा पर चौकसी और बढ़ाई जाए। वे कंदवा थाना का निरीक्षण कर रहे थे। यहां तकरीबन 15 मिनट तक सुरक्षा मापदंडों को परखने के बाद जमानियां के लिए रवाना हो गए। आईजी वाराणासी अपने मातहतों के साथ जगह-जगह बिहार- यूपी के सीमा पर नाकेबंदी व सुरक्षा के हालात का जायजा लेते रहे। पूर्वांचल के गाजीपुर जनपद में रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें फल वितरित किया। उसके बाद जनपद में बनाये गए हॉट स्पॉट दिलदारनगर देवल बॉर्डर गहमर एवं बिहार गाजीपुर बॉर्डर करमहरी जाकर वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को कोरोना के दृष्टिगत खुद सेफ्टी रखते हुए सतर्कता बरतने को कहा। इसके पूर्व बिहार व यूपी के बॉर्डर नौबतपुर, सैयदराजा, इलिया क्षेत्र में आईजी वाराणासी ने पुलिस की चौकसी को देखी और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।।
शासन के निर्देश पर आइजी इन दिनों चन्दौली, गाज़ीपुर जनपद की सीमाओं की गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। यह कवायद कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को गेस्ट हाउस चंदौली से निकलकर सैयदराजा जमानियां मार्ग होते हुए कंदवा थाना पहुंचे। व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ लॉकडाउन को लेकर शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया। कहा- कि बहुत आवश्यक होने पर ही लोगों को बाहर निकलने दिया जाए। ध्यान रखा जाए कि जो भी बाहर निकले उसके मुंह पर गमछा या मास्क होना चाहिए। कोरोना वायरस से जीत के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। यूपी-बिहार सहित जनपद की सीमाओं पर मुस्तैदी बढ़ा दें। आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखते हुए बगैर जांच और पास प्रवेश की अनुमति न दें। नहीं मानने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। वहीं बिहार-यूपी बार्डर पर गाजीपुर व चन्दौली में मेडिकल टीम पहरा दे रही है। चन्दौली में कोरोना की रोकथाम को 11 स्थानों पर पुलिसकर्मियों के साथ थर्मल स्कैनर से लैस चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया है। ताकि कोई संक्रमित व्यक्ति जिले में प्रवेश न करने पाए। जांच के बाद ही राहगीरों को आगे जाने की इजाजत दी जा रही है।