रमजान महीना: FACEBOOK पर सुनी जायेगी दो पारे की तिलावत, शुक्रवार को देखा जाएगा चांद

रमजान महीना: FACEBOOK पर सुनी जायेगी दो पारे की तिलावत, शुक्रवार को देखा जाएगा चांद

लखनऊ।रमजान के मुकद्दस महीने में फेसबुक पर कुरान की लाइव तिलावत सुनी जा सकेगी। रमजान के मुकद्दस महीने में फेसबुक पर कुरान की लाइव तिलावत सुनी जा सकेगी।लखनऊ। इस बार रमजान के मुकद्दस महीने में फेसबुक पर कुरान की लाइव तिलावत सुनी जा सकेगी। कोरोना की वजह से मस्जिदों में तरावीह की नमाज नहीं होने से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया पर कुरान की तिलावत के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है।  मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने मुसलमानों से शुक्रवार को रमजानुल मुबारक का चांद देखने की अपील की।
मौलाना ने फोन नंबर जारी कर चांद दिखने पर उसकी तस्दीक करने का आह्वान किया। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि सभी मुसलमान शुक्रवार को चांद देखने की व्यवस्था करें।
मौलाना ने कहा कि चांद देख कर कमेटी के अध्यक्ष को गवाही दें। चांद दिखने पर इन मोबाइल नम्बर पर फोन करें,  यह नम्बर हैं- 9415023970, 9335929670, 9415102947, 9839313602, 9889911119, 9839132548, 7376952721, 9935719012, 9369941800. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि कुरान पाक खुदा की अंतिम किताब है। यह बहुत अजमत व बरकत वाली है। मौलाना ने कहा कि कुरान के आदेश पर अमल करना मुसलमानों का फर्ज बनता है। इस साल कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया लॉकडाउन में है। मस्जिदों में नमाज अदा करने पर पाबंदी लगी हुई है। मुसलमानों पर इसका बहुत प्रभाव है। उनको मालूम है कि कुरान करीम की न सिर्फ तिलावत करना बल्कि उसको देखना और सुनना भी बहुत ही शवाब का अमल है।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मुसलमानों की तड़प व बेताबी और कुरान पाक से उनकी मुहब्बत व अकीदत को महसूस करते हुए यह तय किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुरान पाक की तिलावत की जाए। मौलाना ने बताया कि कल यानि 24 अप्रैल से प्रतिदिन 2 पारों की तिलावत फेस बुक के पेज  http://www.facebook.com/islamiccentreofindi पर रात में 8 से 9 बजे तक रिले किया जाएगा। इसलिए रोजेदारों से अपील है कि पहली रमजान से वुजू करके अपने घर वालों के साथ बैठकर कुरान मजीद के दो पारे सुनें और इसके बाद 20 रकात तरावीह अदा करें।