फेसबुक की ओर से कहा गया है कि जिस तरह से जियो ने भारत में जबरदस्त उत्साह लाया है, उसके बाद जियो में हमारा निवेश भारत में हमारे विश्वास को दर्शाता है। महज चार साल में ही जियो 388 मिलियन लोगों तक पहुंच गया है, जिसने व्यापार और कनेक्टिविटी के नए रास्ते खोल दिए हैं। हम जियो से साथ मिलकर भारत में अधिक से अधिक लोगों तक जुड़ने को लेकर काफी आश्वस्त हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर साइज के व्यापार को नए अवसर मुहैया कराए, लेकिन मुख्य रूप से हम 60 मिलियन छोटे बिजनेस को यह अवसर मुहैया कराना चाहते हैं।
इस डील के साथ ही रिलायंस जियो की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कंपनी फेसबुक बन गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में रिलायंस जियो को लॉन्च किया गया था। आज जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के रूप में उभरी है और काफी तेजी से इसका बाजार पर कब्जा जमा लिया है। रिलायंस ने ना सिर्फ टेलीकॉम बल्कि ब्रॉडबैंड से लेकर ई-कॉमर्स में भी अपना विस्तार किया। अगर फेसबुक की बात करें तो अकेले भारत में कंपनी के 400 मिलियन यूजर्स हैं। एक अनुमान के अनुसार भारत में वर्ष 2020 के अंत तक इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 850 मिलियन से अधिक होने की उम्मीद है।...#mukeshambani,
#facbookreliancejiyodeal.