चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: मुम्बई से पैदल 1500 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करके चन्दौली पहुंचे युवाओं को धानापुर के नरौली परिषदीय विद्यालय में क्वारंटीन किया गया है. बुधवार को यहां एसडीएम प्रदीप कुमार और सीओ जगत कन्नौजिया क्वारंटीन सेंटर पहुंचकर लोगों के बारे में आवश्यक जानकारी ली.
जनपद के धानापुर क्षेत्र के नरौली, बलुआ, मारूफपुर, सिंहावल सहित अन्य गांव के रहने वाले 13 युवक महाराष्ट्र में काम करते हैं. वे लॉक डाउन के कारण मुम्बई में फंसने से परेशान हो गये थे. बीते 21 अप्रैल को सभी युवक मुम्बई से पैदल घर के लिये निकल पड़े. इसके लिए युवकों ने 1500 से अधिक की दूरी पैदल तय किये. आज 28 अप्रैल को जब वे जिले में प्रवेश किये तभी प्रशासन चौकन्न हो गया. उन सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानापुर में होम क्वारंटीन कर दिया गया है. विद्यालय में कुल 25 कमरे हैं. जहां डेढ़ सौ से दो सौ लोगों को रखा जा सकता है. इस बाबत एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि मुम्बई से चलकर पहुंचे 13 लोगों को परिषदीय विद्यालय में होम क्वारंटीन कर दिया गया है. यहां उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है. इस मौके पर सीओ जगत कन्नौजिया, एसओ धानापुर विनोद मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.