पीएम Modi एक बार फिर 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

पीएम Modi एक बार फिर 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

By:Harvansh Patel.                             New Delhi, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल मंगलवार सुबह 10 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। अभी पिछले दिनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्थित का जायजा लिया था। उसके बाद कई राज्यों ने लॉक डाउन को बड़ा दिया। तभी से यूपी में भी लॉक डाउन को बढ़ाने की चर्चा शुरू हो गयी थी। रविवार की देर शाम यूपी के सीएम योगी ने 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाने का एलान कर दिया मगर हिदायत के साथ 15 अप्रैल से कुछ सरकारी कार्यालय भी खुल जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन का 14 अप्रैल को आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।
संभव है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लाॅकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा करें। इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार 19 और 24 मार्च को संबोधित किया था। 19 मार्च को उन्‍होंने कोरोना वायरस से जंग और इसे रोकने के बारे में बात की थी। इसके बाद उन्‍होंने 22 मार्च, रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया था। 24 मार्च को उन्‍होंने इस घातक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए 21-दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इस माह 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे उन्‍होंने एक वीडियो संदेश देकर जनता से रात 9 बजे लाइट बंद कर 9 मिनट के लिए एक दीया, मोमबत्‍ती, टॉर्च, मोबाइल फोन का फ्लैश लाइट में से किसी एक को जलाने का निवेदन किया था। 
इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को जनता के संबोधन में कोरोना वायरस पर कुछ अहम जानकारियां साझा करेंगे। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या, मौतों व लॉक डाउन के बाबत चर्चा करेंगे। वहीं किसानों व उद्योग जगत की परेशानियों पर भी बात करेंगे।