Lucknow, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। कोरोना संक्रमण को फैलाने, इसे छिपाने और लापरवाही बरतने के मामले में यूपी पुलिस ने 11 थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं। लॉकडाउन के दौरान दर्ज इन 27 मुकदमों में 175 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें 23 विदेशी, 5 मुतवल्ली व गाइड के अलावा, तब्लीगी जमात से जुड़े व स्थानीय लोग शामिल हैं। पुलिस इन मुकदमों में बनाए गए आरोपियों की लगातार निगरानी कर रही है। वहीं केजीएमयू में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गुरुवार से पूल टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। यहां आगरा के हॉटस्पॉट में बफर जोन से लिए नमूनों की पूल टेस्टिंग होगी। पांच-पांच नमूनों का पूल बनाया गया है। कुल 100 नमूने लिए गए हैं। हॉट स्पॉट के तीन किलोमीटर के रेड जोन के बाद के दो किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन कहा जाता है। बफर जोन में रहने वाले सभी लोगों के नमूने लेकर जांच की जाएगी। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में बुधवार की रात एक 70 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। संतकबीरनगर में यह पहला पॉजिटिव केस मिला है। जिसके बाद प्रशासन सकते में आ गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय शख्स की गुरुवार सुबह 9:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिला था। चार साल से डायलिसिस चल रही थीं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने युवक की मौत की पुष्टि की। आगरा में कोरोना वायरस से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश भर में अब 13 लोगों की मौत हो चुकी है।