UP 'कोरोना संक्रमण' की जंग में योद्धा बना 'धान का कटोरा'
4/17/2020 07:32:00 pm
by: Harvansh Patel. लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। यूपी के Chandauli जनपद जिसे धान का कटोरा कहा जाता है Covid-19 संक्रमण के जंग में योद्धा बनकर सामने आ रहा है। यहां के लोग PM केयर फंड हो या CM राहत कोष या जिला प्रशासन सहायता फंड सभी में खुलकर दान कर रहे हैं। हर रोज चन्दौली DM नवनीत सिंह चहल को कोरोना की लड़ाई को जीतने के लिए सहायता राशि सौंप रहे हैं। जनपद मुख्यालय से सटे बिछिया खुर्द के समस्त ग्रामवासियों द्वारा देश और प्रदेश के कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु रु0 51000 में से ₹26 हजार पीएम केयर फण्ड में, पच्चीस हजार रुपये मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में चेक सौंपा गया। साथ ही 15 क्विंटल चावल (खाद्यान्न)भी डीएम चन्दौली को सौंपे । वहीं सेमरा कटेसर स्थित अग्रवाल फॉडर इंडस्ट्रीज़ (पशु आहार एवं चावल निर्माता) कृतार्थ अग्रवाल एवं कुशाग्र अग्रवाल की तरफ से डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमरजेंसी फंड में रू50,000/- की सहायता राशि कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु प्रदान की गई। वहीं कमालपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर राम गुप्ता ने 21 हजार व श्लोका देवी पत्नी स्व0 श्यामा सिंह निवासी सबल जलालपुर ने 51 हजार रुपये, कुल 72 हजार रुपये का चेक व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने पीएम केयर फण्ड में दिया। जबकि केएलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, चंदौली के एजेंसी मालिकों के द्वारा मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड में एक लाख 10 हजार आठ सौ रुपये की सहायता राशि का चेक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंह, उपाध्यक्ष शिव सिंह एवं अमन सिंह ने डीएम चन्दौली को दिया।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी चन्दौली को भरोसा दिलाया कि इस महामारी में हम लोग आगे भी मदद करने के लिए तैयार रहेगें। एसोसिएशन द्वारा विश्वास दिलाया कि माननीय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत फ्री ईंधन गैस के तीन सिलेंडर का वितरण भी पूरी पारदर्शिता के साथ जनपद में कराया जा रहा है। यह स्थिति यूपी ही नहीं सभी राज्यों के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
Tags