पेप प्लस प्लस जिला पर्यवेक्षक ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए डीएम को सौंपें 11 हजार रुपये का चेक
5/13/2020 10:20:00 pm
चन्दौली: जिला पर्यवेक्षक पेप प्लस प्लस विवेक सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपनी तरफ से 11000 रुपये का चेक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट कक्ष में दिया गया. जिले में पेप प्लस प्लस की टीम कोरोना के प्रति जागरूकता के साथ ही सामाजिक दूरी का संदेश भी पहुंचा रही हैं ,साथ ही लोगों से मिलकर जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा जारी निर्देशों को पालन करने की अपील भी कर रही है. इसके अलावा जिले भर में कुष्ठ के मरीजों को घर-घर जाकर दवा का वितरण भी किया जा रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि चन्दौली जिले का चयन पेप प्लस प्लस परियोजना के लिए हुआ है. ये परियोजना विश्व के तीन देशों के छह जिलों में चल रहा है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ के प्रसार को रोकना है.
Tags