इलिया (चन्दौली). कोरोना वायरस को लेकर लोगों की संवेदनशीलता बढ़ती जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों को प्रेरित करने का पहल का असर दिखाई देने लगा है. पिछले दो दिनों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की क्षेत्र के बेन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीन किया गया है. पिछले तीन दिनों से इस सेंटर पर आधा दर्जन युवक नीरज पाल, बलवन्त पाल, मनोज पाल, राहुल चौहान, राहुल पाल, जितेंद्र दूबे को गुजरात प्रांत से आने पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.जबकि सैदूपुर, बरहुआँ, बेन, बनरसिया, शाहपुर गांवों में अन्य प्रांतों से आए श्रमिकों को थर्मल स्क्रीन के बाद घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा इन दिनों प्रतिदिन बाहर से श्रमिकों का क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके लिए गांव में युवक, बुजुर्गों की टोली ऐसे संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं. बिना जांच कराएं गांव में आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को देने के लिए जहां ग्राम प्रधानों को दायित्व सौंपा गया है. वहीं ग्रामीण खुद इसके निगरानी में लगे हुए हैं. ताकि कोरोनावायरस महामारी से बचने में हर संभव मदद मिल सके.
Breaking News: जागरूक हुए ग्रामीण बाहर से आ रहे लोगों को भेज रहे जांच के लिए प्राथमिक विद्यालय बेन, यहां ग्रामीणों के लिए बना है अस्थाई क्वारन्टीन सेंन्टर
5/13/2020 10:28:00 pm
Tags