मौसम का बिगड़ा मिजाज खतरे का अलर्ट जारी, यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 14 की मरने की खबर

मौसम का बिगड़ा मिजाज खतरे का अलर्ट जारी, यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 14 की मरने की खबर

  
Purvanchal News Print, लखनऊ: जेठ  महीने के शुरुआत ही गरीबों के लिए काल  बनकर आ गया, पूर्वांचल में भयंकर आंधी पानी ने गरीबों का छत भी उड़ा दिया है. प्रचंड आंधी तूफान व बरसात से समूचे चंंदौली का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है 
पेड़ व बिजली के खम्भे उखड़े, वैश्विक महामारी में गरीबों को रोजगार देने के लिए शुरू हुआ मनरेगा पर भी आंधी पानी से ग्रहण  लगाना शुरू कर दिया है. देश में लॉकडाउन के बीच रविवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, मौसम विभाग ने यूपी के कुछ क्षेत्रों को लेकर अलर्ट जारी किया है, मौसम के बदलते रुख से आकाशीय बिजली अन्य दुर्घटनाओं में अभी तक चौदह लोगों के मरने की खबर है. जिसमें ब्रज क्षेत्र, पश्चिमी यूपी और तराई के कुछ जिले शामिल हैं.  मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज रात तक इन जिलों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है. साथ ही  मौसम विभाग की तरफ से बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज हवा के साथ आंधी पानी आया. जिससे कई क्षेत्रों की बिजली गुल रही.

मौसम विभाग  का कहना है कि उत्‍तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, बुलंदशहर, मैनपुरी, अलीगढ़, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, फिरोज़ाबाद, इटावा, औरैया और बलरामपुर जिले के वासियों को रात तक सतर्क रहने की हिदायत दी है यहां कभी भी तेज हवा के साथ आंधी पानी आ सकता है. वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 15 मई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. उन्‍होंने कग कि 13 मई तक हल्की बारिश होने की स्थिति है. डॉक्‍टर श्रीवास्‍तव ने बताया कि 11 मई को हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं. मौसम विभाग द्वारा 12 और 13 मई को मौसम के ज्यादा बिगड़ने की बात कही जा रही है. हालांकि आज के आंधी पानी से मौसम में ठंडा पन दिख है लोगोंको गर्मी से राहत मिली है.