"मदर्स डे" पर समाजसेवी मुनव्वर अली बाबा ने गरीबों व माताओं में बांटा राशन

"मदर्स डे" पर समाजसेवी मुनव्वर अली बाबा ने गरीबों व माताओं में बांटा राशन

Purvanchal News Print, चन्दौली:' 'मदर्स डे' के अवसर पर रविवार को दिग्घी गांव में समाजसेवी मुनव्वर अली बाबा के द्वारा गरीबों व माताओं को राशन वितरित किया गया. सैनिटाइजर रिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
लॉक डाउन में हर कोई बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. इस स्थिति में माताओं की भी स्थिति दयनीय होती जा रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए "मदर्स डे" के मौके पर रविवार को मुनव्वर अली बाबा द्वारा गांव के एक सौ गरीब परिवारों को राशन वितरित करने का काम किया. इसके साथ ही सैनिटाइजर रिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल करते हुए मास्क का भी वितरण किया गया. इस मौके पर मोहम्मद खलील, डॉ परवेज, तहसील भाई ,विश्वनाथ यादव, वसीम अहमद कादरी ,बुद्धू लाल निगम ,सुल्तान शाह ,दुलारे खरवार ,हरिशंकर सिंह, अवधेश, विनोद ,मंजूर, श्यामसुंदर, राजनाथ, मुख्तार, बबलू ,सुरेश, जहांगीर आदि मौजूद रहे.