24 घण्टे में दूसरी घटना: पूर्वाचल के सिद्धार्थ नगर के मजदूरों की मध्य प्रदेश के सागर में दर्दनाक मौत

24 घण्टे में दूसरी घटना: पूर्वाचल के सिद्धार्थ नगर के मजदूरों की मध्य प्रदेश के सागर में दर्दनाक मौत

लखनऊ/भोपाल: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों के साथ हुए सड़क हादसे के बाद अब मध्यप्रदेश के सागर जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और लगभग 15 लोगों के घायल होने की खबर हैं.

मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक रास्ते में पलट गया, जिससे इन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सागर जिले में हुआ.यहां के   एएसपी प्रवीण भूरिया ने इस बतया की ये मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं. 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही राहत और बचाव का काम जारी है. बताते हैं कि, मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.ये लोग ट्रक में परिवार संग घर जा रहे थे. ट्रक में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी सवार थे. सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही पुलिस के साथ मिलकर घायलों की मदद की. पुलिस को हादसों में मरे मजदूरों  की शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है.


वहीं, सागर जिले के शाहगढ़ में भी एक और सड़क दुर्घटना हुई। जहां प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप पटलने से उसमें यात्रा कर रहे 24 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य मजदूरों का इलाज शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।