सतीश यादव ने किया मिसाल कायम, लॉक डाउन -2 से अब तक कर रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा

सतीश यादव ने किया मिसाल कायम, लॉक डाउन -2 से अब तक कर रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा


कैमूर/दुर्गावती, रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा:  बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा बॉर्डर के समीप एन एच फोर लेन सड़क पर बुद्ध भगवान के प्रतिमा स्थल के बगल में समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव के द्वारा लगातार लॉक डाउन टू से लेकर अब तक प्रवासी मजदूरों की सेवा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बहुत से राजनीतिक दल के लोग लॉक डाउन का चौथा चरण होने के बाद जब प्रवासी मजदूरों की संख्या कम दिखने लगी तो यूपी बिहार बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों का सेवा करने में जुट गए हैं.
 जहां एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए राजनीतिक हो रही है. समाजसेवी सौरव पासवान, भाईचंद्र रावत, नीरज यादव शशिकांत राम, बबलू यादव, शशिकांत यादव,मनीष यादव, गोविंदा यादव, तस्लीम अली, मुन्ना यादव, शमशेर अली, विश्वजीत कुशवाहा, मनोज यादव, पप्पू यादव आदि लोगों ने सतीश यादव का सहयोग कर रहे हैं. और प्रवासी मजदूरों के लिए सड़क पर ही ठंडे पानी का व्यवस्था समरसेबल के द्वारा दर्जनों टूटी लगवा दिया गया है.ताकि प्रवासी मजदूर भाइयों को पानी पीने की सुविधा और स्नान करने की सुविधा से लेकर भोजन तक का व्यवस्था सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने कराते आ रहे है.
 जो क्षेत्र में एक मिसाल कायम करके दिखा दिए है.
जबकि कुछ समाजसेवी कुछ लोग सड़क किनारे अपना झंडा बैनर लगाकर प्रवासी मजदूरों को खाद सामग्री वितरण करा रहे हैं जिस पर क्षेत्र के लोग राजनीति करने में जुट गए हैं।