सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए प्रवासी मजदूरों तथा कोरोना संक्रमण मृतकों के प्रति सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करेगा पीआरजे
5/24/2020 06:34:00 pm
वाराणसी/सोनभद्र : पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा एक दिन में दूसरी बार रविवार को सोनभद्र जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे की पहल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग में बैैैठक की. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली, राष्ट्रीय महासचिव संगठन एडवोकेट पवन कुमार सिंह, राष्ट्रीय महिला आंदोलन प्रभारी सीमा सिंह ने भी भाग लिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्णय लिया गया कि 25 मई सोमवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे सभी पदाधिकारी , कार्यकर्ता व समर्थक सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां चुके प्रवासी मजदूरों व कोरोना संक्रमण में मृत हुए लोगों के प्रति 5 मिनट मौन व्रत रहकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. बैठक में ईश्वर से मृतक आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके आश्रितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ईश्वर से प्रवासी मजदूरों सहित देश दुनिया को इस कोरोना संकट से उबारने व पूर्वांचल के लिए अच्छे दिन लाने के प्रति ईश्वर से आराधना की जाएगी. बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया कि इस तरह वीडियो कांफ्रेंसिंग से आपस में मीटिंग कर केंद्रीय कमेटी को रिपोर्ट भेंजे.