◆ चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने चर्चित हत्याकांड खुलासे के लिए एएसपी प्रेम चंद, सीओ सकलडीहा के नेतृत्व में टीम गठित किया था .पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक कट्टा, खोखा और पिस्टल समेत मोटसयिकल बरामद. चारित्रिक दोष व चुनावी रंजिश में की गयी थीं महड़ौरा प्रधान मनोज यादव की हत्या. बलुआ पुलिस ने मामलें में पहले भी गांव के ही दो साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर भेज दिया था. लॉक डॉउन के दौरान ग्रामीणों को जानकारी देते समय 09 अप्रैल को बदमाशों ने प्रधान मनोज यादव को मारी थी गोली.◆ Purvanchal News Print, चंदौली: पिछले माह 9 अप्रैल को जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महरौड़ा ग्राम प्रधान मनोज यादव हत्याकांड में पुलिस ने दो शूटर व चार साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, कट्टा, दो खोखा सहित मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक मनोज यादव ग्राम प्रधान के चर्चित हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने एएसपी प्रेम चंद व सीओ सकलडीहा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. ये टीम लगातर हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी रही. पुलिस के अनुसार हत्यारों ने बताया कि चारित्रिक दोष व चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान मनोज की हत्या किया था. ज्ञातव्य हो कि लॉक डाउन के दौरान ग्रामीणों को जानकारी देते समय बीते 9 अप्रैल को बदमाशों ने ग्राम प्रधान को गोली मार दी थी. अगले दिन ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ग्राम प्रधान की मौत हो गई. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में मृत ग्राम प्रधान महरौड़ा (बलुआ थाना) गांव के ही दो व्यक्ति और एक धानापुर थाना क्षेत्र और तीन धीना थाना क्षेत्र के गांवों के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस ने पहले भी दो साजिशकर्ताओं
चंदौली: चर्चित महड़ौरा ग्राम प्रधान हत्याकांड में पुलिस के हत्थें चढ़े दो शूटर और 4 साजिशकर्ता, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
5/05/2020 08:52:00 pm
Tags