रेल कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों के लिए वीडियो मेडिकल परामर्श सुविधा शुरू, व्हाट्सएप नम्बर 8081212703 पर लें सकते हैं उचित सलाह

रेल कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों के लिए वीडियो मेडिकल परामर्श सुविधा शुरू, व्हाट्सएप नम्बर 8081212703 पर लें सकते हैं उचित सलाह



Purvanchal News Print, पीडीडीयू नगर रिपोर्ट- रविन्द्र यादव:  लॉक डाउन अवधि में रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों  के लिए मंडल रेल हॉस्पिटल पं दीन दयाल उपाध्याय में वीडियो मेडिकल परामर्श की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है.
रेलकर्मी व उनके परिवार के सदस्य व्हाट्सएप नम्बर 8081212703 पर ओ.पी.डी. समयावधि के दौरान वीडियो कॉल कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं.  रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों के बीच होमियोपैथी दवा आर्सेनिकम एलबम-30 का वितरण किया जा रहा है. रेलकर्मियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन मुस्तैदी से सक्रिय है और यह होमियोपैथी दवा आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार मंडल के सभी रेलकर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही है.