◆ श्रमिक वर्ग की एकजुटता के साथ अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भाजपा सरकार और इसके कारपोरेट साथियों के चालों को विफल करने की जरूरत है :अजय राय ◆ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: कोरोना संक्रमण में लॉक डाउन के नियमों का पालन कर अपने घर पर ही मजदूर दिवस मनाते हुए स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने कहा कि अंतराष्ट्रीय मई दिवस पर भाजपा सरकार व उसके दोस्त कारपोरेट घरानों के श्रमिक वर्ग पर हर हमले का प्रतिवाद करना ही शहीद मजदूरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कहा- आज वैश्विक महामारी में भाजपा सरकार वैश्विक महामारी को अपने पहलें से मौजूद जन विरोधी मजदूर विरोधी श्रम कानून में सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाने के एक अवसर के रूप में लेना चाहती हैं ताकि इनके दोस्त कारपोरेट घरानें गरीब, मेहनतकश श्रमिक वर्गों का शोषण कर सकें।
उन्होंने कहा कि आज देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले श्रमिकों को बेसहारा छोड़ दिया गया हैं.वह भूख व बिमारी से वे हाल हैं लेकिन सरकार बड़े कॉर्पोरेट घराने व व्यवसाइयों को रियायतें और प्रोत्साहन दे रहीं हैं और आज बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मेहनतकश श्रमिकों को कोरोना में संकट का सामना करना पड़ रहा हैं. सरकार वैश्विक महामारी के कारण वित्तीय संकट का सामना करने के लिए कॉर्पोरेट घराने पर टैक्स लगाने की जगह सरकारी कर्मचारी के वेतन से एक दिन की मजदूरी काटकर और मंहगाई भत्ता पर रोक लगाकर हल करना चाहतीं हैं, जो अन्याय है.
उन्होंने कहा कि आज श्रमिकों के हित के लिए वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के नियमों को पालन करते हुए विरोध दर्ज कराकर ही मई दिवस पर मेहनतकश श्रमिकों की एकजुटता ही शहीद श्रमिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.