कैमूर/दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत कुल्हड़ीया गांव से दर्जनों मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुलहरिया गांव में छापामारी कर एंगलेश कुमार उर्फ अर्जुन राम, रामविलास केवट, दिनेश कुमार, राकेश कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने के बाद इंग्लिश कुमार उर्फ अर्जुन कुमार के पास से दो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई.
वहीं रामविलास केवट के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट का बरामद हुई .तथा दिनेश कुमार के पास से दो मोटरसाइकिल जबकि विक्रांत एवं विक्की के पास लूना बरामद किया गया है.
बता दें कि बीते दिनांक 19 मार्च 2020 की देर रात्रि में एनएच फोरलेन पर एक ट्रक ड्राइवर से 13000 रुपए नगद एवं मोबाइल लूट की घटना हुई थी.
इसी क्रम में डाटा ऑपरेटर की मोटरसाइकिल दिनांक 24 मार्च 2020 की रात्रि में चोरी हो गई थी.
इन दोनों घटनाओं को देखते हुए दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. और दोनों केसों में रामविलास केवट के गिरोह के लोगों की घटना में संलिप्तता होने की सूचना मिल रही थी.
इसी बीच गुप्त सूचना मिली की कुल्हड़ीया गांव के इंग्लिश कुमार उर्फ अर्जुन को मोटरसाइकिल ले जाते हुए रात्रि में कुछ लोगों ने देखा जो पूर्व में चोरी के कांडों में जेल भी जा चुका है.
जिसके आधार पर इंग्लिश कुमार के घर पर जाकर छापेमारी किया गया तो इनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ. बरामद मोटरसाइकिल को प्राथमिकी में दिए गए इंजन चेचिस नंबर का मिलान किया गया.
तो उक्त कांड में चोरी की गई मोटरसाइकिल का ही चेचिस नंबर पाया गया तथा दूसरा मोटरसाइकिल का कागजात पुलिस के द्वारा मांग किए जाने पर इनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
इनकी निशानदेही पर रामविलास केवट एवं दिनेश कुमार के घर जाकर पुलिस ने छापामारी किया तो रामविलास केवट के पास से एक काला रंग की अपाचे मोटरसाइकिल एवं दिनेश कुमार के पास दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया एवं राकेश कुमार प्रजापति जो मोटरसाइकिल मिस्त्री बताया जा रहा है।
जिसके गैरेज से कूल चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
वहीं ट्रक ड्राइवर के साथ लूट के घटना में इस गिरोह के शामिल होने की जांच की जा रही है. इस मामले में सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.