कोरोना संकट: बीएसपी नेता ने प्रवासी मजदूरों में बांटे भोजन के पैकेट, सभी दे रहे उनको दुआ

कोरोना संकट: बीएसपी नेता ने प्रवासी मजदूरों में बांटे भोजन के पैकेट, सभी दे रहे उनको दुआ


दुर्गावती/ कैमूर, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा : थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेछा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर की ओर प्रतिदिन जा रहे हैं.
विभिन्न राज्यों से बिहार में पहुंच रहे प्रवासी मजदूर भूखे प्यासे चलते-चलते लोगों की तबीयत खराब हो जा रही है. प्रवासी मजदूरों की यह स्थिति को देख बहुजन समाज पार्टी के दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष सह लार्ड बुद्धा नवयुवक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने प्रवासी मजदूरों में भोजन वितरण करने का कदम उठाया है जो सराहनीय है.
                                     नहीं थम रहा है प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला  स्थिति यह है कि पैदल के रास्ते एवं साइकिल सवार होकर प्रवासी मजदूर सैकड़ों की संख्या में बिहार में प्रवेश कर रहे हैं.  दूरदराज से यूपी बिहार बॉर्डर पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों का शासन -प्रशासन के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर  थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है .
और कुछ लोगों को रेलवे पास देकर कर्मनाशा स्टेशन पर पहुंचा दिया जा रहा है.
 वहीं कुछ लोग बिना जांच कराए हुए ही अपने साइकिल से  घर जाने की जिद पर अड़े  हुए हैं.
और साइकिल उठाकर अपने घर की ओर चल पड़े हैं और कुछ  पैदल की रास्ते अपने ग्रह की ओर बढ़ते ही जा रहे हैं.
भूखे प्यासे चिलचिलाती धूप में पैदल चलत-चलते थक जा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों की स्थिति को देख दिलीप कुमार ने भोजन और पानी वितरण कराने को ठान लिया है.
दिलीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जब तक प्रवासी मजदूरों का सिलसिला बिहार में जाता रहेगा,
गरीबों को भोजन और पानी का व्यवस्था करता रहूंगा.