भुखमरी की नौबत: आगजनी से घर गृहस्थी जलकर राख हुई, गरीब पर टूट दुखों का पहाड़

भुखमरी की नौबत: आगजनी से घर गृहस्थी जलकर राख हुई, गरीब पर टूट दुखों का पहाड़



चन्दौली, Purvanchal News Print: अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव में लालचंद चौहान के घर में रविवार को आग लग जाने के कारण से घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई, हालांकि ग्रामीणों ने प्रयास कर पहले ही आग पर काबू पा चुके थे.भुक्तभोगी ने गांव के एक मनबढ़ युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
ज्ञातव्य हो कि 3 दिन पूर्व भी उक्त व्यक्ति के घर शाम के समय घर के समीप बनी टाटी में आग लग गयी थी हालांकि तुरंत दिखाई पड़ने पर आग पर काबू पा लिया गया था. आग लग जाने के कारण घर में रखे घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. भुक्तभोगी का आरोप है कि उक्त युवक द्वारा कई बार आग लगाए जाने का प्रयास किया जा चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरी करके जीविकोपार्जन करने वाले लालचंद के परिवार के ऊपर दुखोंका पहाड़ टूट गया. एक तो पहले से ही लॉक डाउन के कारण लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.