लॉक डाउन: सकलडीहा कस्बा के एक डॉक्टर व दुकानदार को घर में रहने का आदेश, हॉस्पिटल में लटका ताला

लॉक डाउन: सकलडीहा कस्बा के एक डॉक्टर व दुकानदार को घर में रहने का आदेश, हॉस्पिटल में लटका ताला


चन्दौली, Purvanchal News Print: वाराणसी सप्त सागर दवा मंडी से जुड़े एक हॉस्पिटल संचालक डाक्टर को कोरोना संदिग्ध होने पर स्वंय को जिला अस्पताल में क्वारंटीन होना पड़ा है. वहीं
 जानकारी होने पर सकलडीहा एसडीएम प्रदीप कुमार ने जांच रिपोर्ट आने तक हॉस्पिटल को बंद रखने का निर्देश दिया. यहां के सभी कर्मचारियों को भी क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है. हॉस्पिटल संचालक डाक्टर के कोरोना संदिग्ध होने पर कस्बावासी परेशान हैं.
चिकित्सक की सकलडीहा कस्बा में निजी हॉस्पिटल है. इस अस्पताल  में दवा आदि के लिये चिकित्सक वाराणसी के कोरोना पॉजिटिव दुकानदार के यहा गया हुआ था. बीते कुछ दिनों से हालत खराब होने पर चिकित्सक परेशान था दो दिन पूर्व चिकित्सक ने जिला हॉस्पिटल में पहुंचकर स्वंय को क्वारंटीन कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को लगते ही खलबली मच गई. एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट आने तक हॉस्पिटल को बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं दो दिन पूर्व कस्बा के दवा व्यापारी को स्वास्थ्य टीम ने पुलिस फोर्स के साथ पूरे परिवार सहित क्वारंटीन कर दिया गया है. इस बावत कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया कि चिकित्सक द्वारा स्वंय को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया है. एसडीएम के निर्देश पर हॉस्पिटल को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
वहीं आरोग्य सेतु ऐप रेड होने पर युवक को क्वारंटीन कर दिया गया है. उधर, सकलडीहा
कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी अर्न्तगत एक युवक कुछ दिन पूर्व मुम्बई से घर पहुंचा हुआ था. युवक की मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रेड होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को जिला हॉस्पिटल में क्वारंटीन कर दिया है. इस बावत सीएचसी अधीक्षक डा योगेन्द्र दास ने बताया कि अब तक तीन लोगों को जिला हॉस्पिटल में क्वारंटीन किया गया है.