● मृतक व्यक्ति की जमीन पर दूसरे को खड़ा कर करते थे बिक्री, वाराणसी में तैनात पुलिस कर्मी को जालसाजों ने 16 बिस्वा जमीन बेच बनाया था शिकार ●
By: Purvanchal News Print चन्दौली/सकलडीहा। जमीन खरीदने से पूर्व पूरी तरह पड़ताल नही किया तो भू माफिया जालसाजों का गिरोह लाखों करोड़ों का चूना लगा देने से नहीं चूकेंगे। पुलिस ने चन्दौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में चार को भूमाफिया जालसाजों की गिरफ्तार किया है. हुआ यूं कि वाराणसी में तैनात एक पुलिस कर्मी को जाल साजों ने दो साल पूर्व एक मृत व्यक्ति की जमीन आठ लाख 35 हजार में बेच दिया था. इसकी जानकारी होने पर पुलिस कर्मी ने कोतवाली में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. बृहस्पतिवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने चार। जाल साज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस की इस कार्रवाई से जालसाजों और बिचौलियों में हड़कम्प मच गया है. वाराणसी के पुलिस लाईन में तैनात आरक्षी हीरालाल भूमिहीन होने के कारण परिचित एक सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल के माध्यम से जमीन खरीदने की बात कही. हेड कांस्टेबल ने सकलडीहा और अमावल गांव के तीन लोगों से मिलवाया. दस लाख में खडे़हरा गांव की राजस्व गांव जलालपुर में एक बिगहा जमीन 10 लाख में दिलाने की बात तय हुई. अमावल गांव निवासी सतीश को चेक और एकांउट में 6 अप्रैल और 23 अप्रैल 2018 को दो किस्त में सात लाख दिया. दोबारा 11 मई को एक लाख 35 हजार मुराहू नाम के व्यक्ति को नगद दिया. 14 मई 2018 को रजिस्टरी कार्यालय में मृतक जमीन मालिक रामकिशुन के जगह एक गलत व्यक्ति को रामकिशुन बताते हुए रामकिशुन के भाईयों रामशीरिश, हरिशंकर व विशुनराम ने पुलिस कर्मी के पत्नी के नाम से रजिस्टरी करा दिया. पुलिस कर्मी दाखिल खारिज के लिये तहसील पहुंचा तो दाखिल खारिज नहीं हो पाया. उक्त लोगों से पैसा वापस मांगने पर पैसा देने से इंकार कर दिया. उल्टे जान से मारने की धमकी भी देने लगे. उसी गांव का सरजन राम ने दाखिल खारिज व वरासत कराने के नाम पर 15 हजार ले लिया.दाखिल खारिज न होने पर पुलिस कर्मी ने कोतवाली में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस ने मुराहु राम, संजय कुमार, रामशीरिश, और हरिशंकर को पकड़कर जेल भेज दिया. हालांकि सरजन राम हाईकोर्ट से स्टेट लाने के कारण बचा हुआ है. वही विशुनराम की पूर्व में मौत हो चुकी है. इस बावत कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया जालसाजी के मामले में चार लोगों को जेल भेज दिया गया है। शेष अन्य आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ज्ञातव्य हो कि हर गांवों में जमीन की खरीद परोख्त वाले सक्रिय हैं. उनकी सक्रियता से जालसाजों को अपना बिछाने में आसान होता है. कोतवाली पुलिस ने कहा ऐसे लोगों की छानबीन कर सूची तैयार किया जाएगा.